×

विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उदयपुर नगर निगम में आयोजित हुआ कार्यक्रम

 

उदयपुर 16 दिसंबर 2023 । विकसित भारत संकल्प यात्रा को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरि झंडी दिखाई। केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा किया से शुरुआत हुई है।  

उदयपुर के नगर निगम में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जनप्रतिनिधि गण और अधिकारीगण मौजूद रहे। जयपुर से वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल भी जुड़े।  

केंद्र सरकार की योजना की जानकारी देने के लिए प्रतिदिन दो पंचायत में मोबाइल वैन जाएगी जो योजनाओं की जानकारी देगी। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने कहा कि इस संकल्प यात्रा की शुरुआत से केंद्र सरकार की योजना जन-जन तक पहुंचेगी। 

नगर निगम में हुए इस कार्यक्रम में विधायक ताराचंद जैन, फूल सिंह मीणा, उदयलाल डांगी, बाबूलाल खराड़ी भी मौजूद रहे वहीं जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल एसपी गोविंद भूषण नोडल अधिकारी श्याम कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।