×

मतदाताओं को विभिन्न पर्यटन स्थलों पर मिलेगी विशेष छूट

अंगुली पर मतदान का स्याही निशान दिखाने वाले मतदाताओं को मिलेगी छूट

 

उदयपुर 22 अप्रेल 2024। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में शहर के विभिन्न कार्यालय-संस्थान मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी महती भूमिका निभा रहे है। 

इसी कड़ी में शहर के प्रमुख पर्यटन एवं दर्शनीय स्थलों पर मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की गई है जिसमें शहर के फतहसागर स्थित फिश एक्वेरियम, वैक्स म्यूजियम और प्रताप गौरव केन्द्र में मतदान का प्रयोग कर आने वाले उदयपुर के मतदाताओं को अंगुली पर मतदान का स्याही निशान दिखाने पर यहां के निर्धारित टिकट में विशेष छूट दी जाएगी।

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इसके तहत फिश एक्वेरियम में 26 से 28 अप्रैल तक मतदान चिह्न और आधार कार्ड दिखाने पर प्रवेश टिकट पर 40 प्रतिशत और वैक्स म्यूजियम द्वारा मतदान चिह्न और आधार कार्ड दिखाने पर 26 अप्रेल को प्रवेश टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

वहीं राष्ट्रीय तीर्थ प्रताप गौरव केंद्र में अंगुली पर मतदान का स्याही निशान और वोटर आईडी दिखाने पर 19 अप्रैल से 3 मई तक केंद्र प्रवेश और वाटर-लेजर शो शुल्क में छूट दी जाएगी। आमजन से प्रवेश शुल्क 160 के बजाय 50 और लेजर वाटर शो शुल्क 100 के बजाय 50 रुपए ही लिए जाएंगे।