अकोदड़ा व मादडी बांध से पिछोला व फतहसागर में लाया जाएगा पानी
कलक्टर के अनुमोदन पर ग्रीष्मकाल में उदयपुरवासियों को सुलभ होगा पेयजल
उदयपुर 27 मार्च 2024। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के अनुमोदन पर आगामी ग्रीष्म ऋतु में उदयपुर शहर की पेयजल मांग की आपूर्ति हेतु देवास प्रथम, देवास द्वितीय के अकोदडा एवं मादड़ी बांध से पिछोला झील एवं फतहसागर झील में जल अपवर्तन का निर्णय लिया गया।
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियन्ता गणपत शर्मा ने बताया कि निर्णय की पालना में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से की गई वार्ता के अनुसार देवास प्रथम व द्वितीय के आकोदडा बाँध एवं मादड़ी बांध में उपलब्ध जल को पिछोला झील एवं फतहसागर झील मे अपवर्तन का कार्य 27 मार्च को किया जाएगा।
उन्होंने समस्त प्रभावित क्षेत्रवासियों यथा सीसारमा नदी एवं नांदेश्वर टैंक के बहाव क्षेत्र के समीप रहने वालों को आगाह किया है कि वे जल प्रवाह को दौरान नदी नालों से दूर रहे एवं अपने मवेशियों को भी दूर रखें ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि ना हो।