इन इलाको में 14 जून को प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
जलापूर्ति को एक दिन आगे बढाया
Jun 13, 2025, 19:13 IST
उदयपुर 13 जून 2025 । मानसी वाकल परियोजना से शहरी जल योजना नगर उपखण्ड पंचम में 13 जून को जलापूर्ति को एक दिन आगे बढाया गया।
सहायक अभियंता राजसिंह मनात ने बताया कि टंकी सफाई होने से एकलव्य कॉलोनी, सज्जन नगर कॉलोनी, छिपा कॉलोनी की उच्च जलाशय होने से जलापूर्ति को एक दिन आगे बढाया गया।