कल 18 फरवरी को शहर के इन क्षेत्रो में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

पाइप लाइन मरम्मत व तकनीकी रख-रखाव के चलते प्रभावित होगी जलापूर्ति 

 
Water Supply Interrupted

उदयपुर 17 फरवरी 2023। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखण्ड द्वितीय में पाइप लाइन मरम्मत व तकनीकी रख-रखाव के चलते संबंधित क्षेत्रों में शनिवार 18 फरवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। 

विभाग के सहायक अभियंता निर्मल शर्मा ने बताया कि रंग निवास, पोस्ट ऑफिस, रावजी का हाटा, गणेश मंदिर, वारियों की पोल, मोती चौहट्टा, (कुम्हार वाडा), जड़ियो की पोल क्षेत्र में शनिवार को पेयजल वितरण नही हो पाएगा।

उन्होंने बताया कि शनिवार 18 फरवरी के एवज में रविवार 19 फरवरी को नियत समय पर पेयजल वितरण किया जावेगा।