×

कल इन क्षेत्रो में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित रहेगी जलापूर्ति 

 

उदयपुर 19 जनवरी 2022 । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखंड द्वितीय में 200 मिमी व्यास की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से गुरुवार 20 जनवरी को संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति देर से, अल्प दबाव व अल्प मात्रा में होगी।

सहायक अभियंता ललित कुमार नागोरी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र छबीला भेरूजी, छोटा भोईवाड़ा, छोटी शीतला माता, खटीकवाड़ा, काजीवाड़ा, सुथारवाड़ा, बोहरवाड़ी, भूतमहल, कारवाड़ी, नाईवाड़ा, जडि़यों की ओल, भंडारियों की बारी, भदेसर चौक, दशोरा गली, तंबोली गली आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।