इन क्षेत्रो में कल जलापूर्ति बाधित रहेगी
बंशी पान एवं भोपालपुरा एफ से एम गली और देहलीगेट, गुरुद्वारा रोड पर बाधित रहेगी
Aug 29, 2024, 18:25 IST
उदयपुर 29 अगस्त 2024। शहरी जल योजना नगर उपखण्ड पंचम में शुक्रवार 30 अगस्त को फतहसागर कार्यालय के पास स्थित 18 इंची वॉल्व रिपेयर कार्य होने से संबंधित क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता राजसिंह मनात ने बताया कि इस रिपेयरिंग कार्य के चलते संबंधित उपखण्ड क्षेत्र में स्थित कोर्ट जलाशय से होने वाली सप्लाई बंशी पान एवं भोपालपुरा एफ से एम गली और देहलीगेट, गुरुद्वारा रोड पर बाधित रहेगी।