22 मई को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई
प्रतापनगर एवं युआईटी जलाशय प्रभावित
May 21, 2025, 20:00 IST
उदयपुर 21 मई 2025 । जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखण्ड सप्तम के तहत प्रतापनगर एवं युआईटी जलाशय से 22 मई को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है।
सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि यूडीए के माध्यम से चल रहे सड़क विस्तारीकरण के कार्य के दौरान 250 एमएम की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। पाइप लाइन की मरम्मत प्रगतिरत है। इसके चलते उक्त क्षेत्र में जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है।