{"vars":{"id": "74416:2859"}}

इन इलाको में 12 जून को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी  

जलापूर्ति एक दिन आगे बढाई

 

उदयपुर 10 जून 2025 । गोगुन्दा-झाड़ोल लाइन जीएसएस रूटिन मरम्मत एवं मेंटेनेंस कार्य के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखण्ड सप्तम के तहत जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है।

सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की न्यू भूपालपुरा उच्च जलाशय, प्रेम नगर, केशव नगर, कालिका माता, बोहरा गणेश जी टंकी, यूआईटी टंकी,प्रताप नगर उच्च जलाशय, खेमपुरा उच्च जलाशय, प्रेम डेरी, धर्मराज कॉलोनी, छोटी पिपली, बड़ी पिपली, सरस्वती हॉस्पिटल सुंदर वास में शिव चौक, वर्धमान नगर, ओसवाल प्लाजा, मंडल तलाई आदि क्षेत्रों की जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है।