18 फ़रवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी
विद्युत आपूर्ति चालू होने पर ही सप्लाई हो पाएगी
Updated: Feb 17, 2025, 17:35 IST
उदयपुर 17 फरवरी 2025। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखंड सप्तम में विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी होने के कारण मंगलवार 18 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ा दी गई है।
नगर उपखण्ड के अभियंता ने बताया कि इससे प्रभावित क्षेत्र मादड़ी यूआईटी कॉलोनी, टेका बा का देवरा, लोकेशजी की बाड़ी, ओड बस्ती, हरिजन बस्ती, खेड़ा माता मंदिर वाला आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चालू होने पर ही सप्लाई हो पाएगी।