×

21 फरवरी को यहाँ बाधित रहेगी जलापूर्ति 

शिवाजी नगर, सर्वऋतु विलास कॉलोनी, कमलावाड़ी, अग्रसेन नगर,मोगरावाड़ी, उदियापोल रोड़
 

उदयपुर 19 फ़रवरी 2024 ।  जलदाय विभाग की मांछला मंगरा पर बनी हुई टंकियों की सफाई करवाने के कारण दिनांक  21 फरवरी 2024 को इन स्थानों पर जलापूर्ति बाधित रहेगी। 

प्रभावित इलाके इस प्रकार है 

शिवाजी नगर, सर्वऋतु विलास कॉलोनी, कमलावाड़ी, अग्रसेन नगर,मोगरावाड़ी, उदियापोल रोड़, इत्यादि क्षेत्रो में होने वाली जलापूर्ति बाधित रहेंगी।

आपको बता दे इन सभी क्षेत्रों में दिनाक़ 22 फरवरी 2024 को निर्धारित समय पर जलापूर्ति कि जायेगी।