उदयपुर ज़िले में मतदान में महिलाओं ने फिर मारी बाजी
पुरूषों की तुलना में 0.22 प्रतिशत अधिक मतदान
उदयपुर, 27 नवम्बर 2023। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत शनिवार को हुए मतदान में उदयपुर जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया। इसमें भी आधी आबादी ने पुरुषों की तुलना में अधिक उत्साह दिखाया। जिले में कुल 74.14 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.25 प्रतिशत और पुरुषों का 74.03 प्रतिशत रहा।
विधानसभा वार महिला-पुरुष मतदान प्रतिशत
विधानसभा पुरुष महिला
गोगुन्दा 73.56 74.38
झाडोल 79.44 79.14
खेरवाड़ा 70.30 74.78
उदयपुर ग्रामीण 75.87 73.10
उदयपुर 68.89 64.41
मावली 78.75 77.76
वल्लभनगर 75.87 76.60
सलूम्बर 69.87 73.34
कुल 74.03 74.25