प्रशिक्षण नहीं लेने वाले युवाओं को 1 अप्रैल से नहीं मिलेगा भत्ता
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना
उदयपुर 8 मार्च 2023 । मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आशार्थियों को सहमति प्रदान कर प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ करने को कहा गया है। संकेत मोदी ने बताया कि इस योजना के तहत आशार्थयों को 4 घण्टे की इंटर्नशिप के आधार पर नियमानुसार मासिक पारिश्रमिक दिया जाता है, जो आशार्थी तकनीकी रूप से दक्ष है उन्हे कार्यालय आवंटित किया जाकर भत्ते का भुगतान किया जा रहा है।
वे आशार्थी जो तकनीकी रूप से दक्ष नहीं है, उनके द्वारा आवेदन के समय तकनीकी कोर्स करने की सहमति प्रदान की गई थी, वर्तमान में आरएसएलडीसी के सेन्टर्स के द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा चुका है, जिसकी सूचना उन समस्त आशार्थियों को दी जा चुकी है। ऐसे आशार्थी प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित कर प्रशिक्षण प्रारंभ करें अन्यथा माह अप्रेल 2023 से उनका फार्म स्टॉप कर भत्ता बंद कर दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0294-2431927 पर संपर्क कर या कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।