{"vars":{"id": "74416:2859"}}

द मॉरल शॉपी द्वारा संपन्न हुआ टैलेंट हंट प्रतियोगिता का प्रथम राउंड

कार्यक्रम आयोजिका मयूरा मेहता ने बताया कि इस कंपटीशन के प्रथम चरण में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई
 

उदयपुर, July 29, 2025: द मॉरल शॉपी, करिश्मा हैल्थ केयर और मेहता एजेंसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अलग अलग प्रतियोगिताओं में ओडिशा, महाराष्ट्र,गुजरात , पश्चिमी बंगाल और राजस्थान के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।।

कार्यक्रम आयोजिका मयूरा मेहता ने बताया कि इस कंपटीशन के प्रथम चरण में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मास्टर शेफ  प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में दीप्ति मेहता , रंजना कानोड़ ,प्रीति वया, प्रणि मेहता,नीलम विजयवर्गीय विजेता बने।

जूनियर ग्रुप में नव्या सिंह, आराही ने जीत दर्ज की। इसी तरह कविता प्रतियोगिता,नृत्य प्रतियोगिता में सीमा मेहता, गीतांजलि पालीवाल ,मोक्षा मोठ ,आर्त्रिरी, सुभाष चंद्र मिश्रा ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना स्थान बनाया। फैंसी ड्रेस और रील प्रतियोगिता में प्रीति जैन ,नीतू मेहता,दियारा जुनेजा ,प्रणिता मेहता,उर्वी जैन,दिया सूद , चेतना,पूनम और प्रणिता जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाया। कार्यक्रम की ब्रांड अंबेसेडर मॉरल मेहता रही। मयूरा मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता का द्वितीय चरण अगस्त में सम्पन्न होगा, जिसमें सभी विजेताओं को ट्रॉफी और गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस सांस्कृतिक आयोजन में विजय लक्ष्मी गलुण्डिया,किरण बाला किरण,ऋतु मारू,रश्मि पगारिया, बलदीप  कौर ,नवनीत कौर ,माधुरी जैन ,रेणु सिरोया ,शिल्पा पामेचा,मोनिका डागरिया ने अतिथि और निर्णायक के रूप में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता की विशेषता यही रही कि हर प्रतिभागी  को उत्साह वर्धन के लिए निश्चित पुरस्कार दिया गया। द मॉरल शॉपी भविष्य में भी ऐसे आयोजन करवाता रहेगा।