उदयपुर महाराष्ट्र सोसायटी: पद स्थापना समारोह
Updated: Aug 22, 2024, 12:26 IST
महाराष्ट्र सोसायटी उदयपुर के नए उद्धम का पद स्थापना समारोह चुनाव अधिकारी विलास जानवे द्वारा आयोजित किया गया।
शशि खेदकर ने बताया की अनिल मजूमदार अध्यक्ष, महेश वाघमारे सचिव, प्रकाश साइखेड़कर उपाध्यक्ष, संजय क्षीरसागर सह सचिव, प्रशांत दुराफे व्यापारी ने पदभार ग्रहण किया। महासभा ने इस वर्ष श्री गणेश उत्सव को पारंपरिक तरीके से मनाने का निर्णय लिया। 1947 से आयोजित इस उत्सव में महाराष्ट्र और राजस्थान की संस्कृति के विभिन्न कार्यक्रम होते हैं।