{"vars":{"id": "74416:2859"}}

एक गुज़ारिश सुनो... जनाब... कोरोना से अब डरो ना..!

 
By: Pradeep Kumar Mathur

एक गुज़ारिश

सुनो... जनाब

कोरोना से अब डरो ना..

हम सब मिल कर कुछ ऐसा कर जाएं, 

महामारी को दूर भगाएं,

कुछना कर के भी बहुत कर जाएं.

हाथ दो कर करो सामना,

एक दूजे को केवल थामना.

घर पर रहे, सुरक्षित रहे,

स्वाध्याय करके सुरक्षित रहे.

नियमित हम मास्क लगाएं,

ना किसी से हाथ मिलाएं...

भावुक हो कर न किसी को गले लगाएं.

रखें परस्पर दो गज दूरी.

करें नियम शर्तों की पालना पूरी.

घरों से निकलें ना बाहर

जब तक न हो कोई मजबूरी.

एक जगह न रहे एकत्रित,

शादी समारोह शोक स्थलों से रखें दूरी

जब तक न हो कोई मजबूरी.

सरकारें प्रशासन चिकित्साकर्मी, पुलिस प्रशासन 

जोखिम उठाकर भी हमारे लिए हैं समर्पित निरंतर.

कृपया आप घर पे ही रहकर 

दे सकते हैं सहयोग.

सफल हो जाएगा हम सब का यह प्रयोग

संयम रखें,

इतना समय तो निकला कुछ और भी निकल जाएगा.

फिर तो यह "आत्मनिर्भर भारत" बजाएगा कोरोना मुक्त कि विजय डुग-डुगी

विश्व स्टार पर अपना परचम लहराएगा.