×

फोटो स्टोरी - लेकसिटी में लॉकडाउन की पुरानी यादें

आज शनिवार रात 11 से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू

 

उदयपुर 15 जनवरी 2022 । आज शनिवार रात से सोमवार सुबह तक वीकेंड कर्फ्यू के साये में रहेगा शहर। ऐसे में पुराने लॉकडाउन काल की यादें ताज़ा हो गई है।

दिल्ली गेट पर दौड़ती पुलिस की गाडी और एम्बुलेंस

कोरोना के लगातार तीसरे साल में आज आपको पुराने लॉकडाउन के दौरान ली गई तस्वीरों से रूबरू करवाते है।  किस प्रकार थम गयी थी शहर की सांसे और क्या कुछ नहीं झेलना पड़ा था लोगो को। चाहे वह आमजन हो या प्रवासी मज़दूर। 

फतेहसागर पर लगा था पहरा

सड़को पर केवल पुलिस और एम्बुलेंस दिखती थी वहीँ सुबह सुबह सब्ज़ी और किराना खरीदने को उमड़ते लोग, बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन में खड़े लोग तो कहीं मदिरा के लिए लम्बी लाइन।  

कर्फ्यू में छूट के दौरान सब्ज़ी खरीदते लोग

उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर भटकते परेशान प्रवासी

यूपी/बिहार के मज़दूरों को अपने घर पहुंचाने वाली ट्रेन में उमड़े प्रवासी मज़दूर
मदिरा के लिए लम्बी लाइन

ताली/ थाली बजाकर कोरोना भगाते मासूम 
बत्ती बुझाकर दिया जलाकर कोरोना को डराते आमजन

आम दिनों में अतिव्यस्त रहने वाली धानमंडी

लॉक डाउन में कच्ची बस्तियों में खाना बांटते युवा 
लॉक डाउन में नोटबंदी की याद दिलाती बैंक के बाहर भीड़
लॉक डाउन की एक शाम