गूगल डेवलपर ग्रुप और आई स्टार्ट राजस्थान ने उदयपुर में फ्लटर फेस्टिवल मनाया
यह फेस्टिवल आईस्टार्ट राजस्थान, डीओआईटी (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) की तत्वाधान में मनाया गया
उदयपुर 23 अप्रेल 2022 । राजस्थान की युवा पीढ़ी में उद्यमिता के बढ़ते उत्साह और स्टार्टअप के रूप में उभर रहे नए विचारों ने उद्योग के विशेषज्ञों के साथ समर्थन, वित्त पोषण, परामर्श, तकनीकी मार्गदर्शन और नेटवर्किंग का ढेर तैयार किया है।
गूगल डेवलपर ग्रुप ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित आई स्टार्ट उदयपुर में अपना ‘फ्लटर फेस्टिवल’ मनाया। यह फेस्टिवल आईस्टार्ट राजस्थान, डीओआईटी (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) की तत्वाधान में मनाया गया। फ़्लटर फेस्टिवल का उद्घाटन संयुक्त सचिव संदेश नायक ने किया।
उन्होंने बताया कि फ़्लटर एक नई पीढ़ी की तकनीक है जिसका उपयोग एंड्रॉइड, आईओएस वेब डेवलपमेंट आदि के लिए किया जाता है। फ़्लटर फेस्टिवल एक मजबूत स्थानीय स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने के लिए राजस्थान के सभी नवोदित स्टार्टअप, राजस्थान के युवा डेवलपर्स को ळववहसम डेवलपर्स ग्रुप से जोड़ने का एक मंच होने जा रहा है।
नायक ने गूगल डेवलपर ग्रुप और स्टार्टअप्स को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार आईस्टार्ट राजस्थान के तहत राजस्थान के स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों को नई तकनीक से जोड़ने के लिए गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एमेजॉन जैसी कंपनियों के साथ गठजोड़ कर रही है। और इससे राजस्थान के युवा रोजगार के अवसर पैदा करने की स्थिति में होंगे। संदेश नायक ने जयपुर, भरतपुर, कोटा में भी फ़्लटर और नई तकनीकों पर भविष्य की कार्यशालाओं के लिए डेवलपर समूह को आमंत्रित किया।
कार्यशाला में 50 से अधिक डेवलपर्स और स्टार्टअप ने भाग लिया। भाविक चावड़ा, दिशा वर्मा और रुशिक दवे जानकारी दी। अंत में उप निदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल ने भी सूचनात्मक कार्यशाला पर अपने विचार साझा किए।