×

गिट्स में ‘‘स्मार्ट मेन्युफेक्चरिंग विथ इण्डस्ट्रियल ऑटोमेशन 4.0’’

2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

 

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इन्जिनियरिंग ब्रान्च के तत्वाधान में चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला ‘‘स्मार्ट मेन्युफेक्चरिंग विथ इण्डस्ट्रियल ऑटोमेशन 4.0’’ का समापन हो गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. विकास मिश्र ने बताया कि आज की इस मशीनरी युग में चीजे दिन प्रतिदिन स्मार्ट होती जा रही हैं। जहां पर डिजिटलाइजेशन एवं ऑटोमेशन ने अपनी प्रमुख जगह बना ली हैं। विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री वातावरण से रूबरू कराने के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन विजन ऑटोमेशन सोल्युशन से पधारे इण्डस्ट्री एक्सपर्ट भवानी सिंह एवं मिस डॉली शर्मा के सानिध्य में किया गया हैं।

निदेशक आई.क्यू.ए.सी. डॉ सुधाकर जिंदल ने इण्डस्ट्री 4.0 के बारे में बताते हुए कहा कि औद्योगिक इन्टरनेट आधारित तकनीक डिजिटलाइजेशन, ऑटोमेशन, आई.ओ.टी. एवं रियल टाइम मोनोटरिंग का एक समन्वय है, जो अच्छी तरह से परिभाषित ढांचे और कॉन्टेस्ट डिजाइन पर एक व्यापक दृष्टिकोण उपलब्ध कराता हैं।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजीव माथुर के अनुसार इस वर्कशॉप में एक्सपर्ट द्वारा पी.एल.सी. स्काडा आधारित इंडस्ट्री ओरियन्टेड प्रोजेक्ट बनाकर हेण्ड ऑन प्रेक्टिस कराया गया जिसमें पूरे भारत से 80 से ज्यादा लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजेन्द्र मौर्य एवं असिस्टेंट प्रोफेसर रवि तेली द्वारा किया गया इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने भविष्य में बढते हुए इण्डस्ट्रीयल ऑटोमेशन के सकारात्क एवं नकारात्क पहलू पर विचार रखे।