अनाज पर 5% जीएसटी के विरोध में बंद रही कृषि मंडी
भारत व्यापार संघ की ओर से किया गया बंद
Jul 16, 2022, 17:32 IST
उदयपुर 16 अप्रैल 2022 । देश भर में अब आटा दाल चावल और अनाज पर जीएसटी कौन्सिल की ओर से पांच प्रतिशत जीएसटी लगाई जा रही है। ऐसे में भारत व्यापार संघ की ओर से पूरे देश भर भर मे मंडियो के बंद का आव्हान किया।
इस कड़ी में राजस्थान व्यापार संघ की ओर से करीब 200 मंडियो को बंद रखा गया। उदयपुर में भी सवीना स्थित अनाज मंडी बंद रही।
कृषि मंडी समिति के पदाधिकारी ने बताया कि जीएसटी कोंसिल द्वारा अनाज पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाई जा रही है। ऐसे में यह भार व्यापारी पर तो पड़ेगा साथ आमजन जो अनाज खरीद रहें है उस पर भी आर्थिक बोझ पड़ने वाला है। इस विरोध में आज सभी जगहों पर व्यापारियों ने अनाज मंडिया बंद रखी।