×

'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना के आवेदन अब 10 जून तक आमंत्रित

पूर्व में यह 13 जून निर्धारित की गई थी
 

रेलवे द्वारा केंद्र सरकार के वोकल फ़ॉर लोकल विजन को बढ़ावा दिया जा रहा है । इसके लिए रेलवे ने स्थानीय स्वदेशी उत्पादकों को बाजार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से विस्तृत कार्य योजना तैयार की है । 

मंडल के चुनिंदा 79 स्टेशनों पर लोकल उत्पादों की बिक्री हेतु आउटलेट/स्टॉल, क्योस्क का आवंटन संबंधित रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। इस हेतु संबंधित स्टेशनों पर रखे बॉक्स में संबंधित उत्पाद की स्टॉल लगाने की इच्छा व्यक्त करते हुए एक सामान्य आवेदन पत्र डालना होगा जिसकी अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है, पूर्व में यह 13 जून निर्धारित की गई थी । 

केंद्र सरकार की 'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्टॉल पर संबंधित स्टेशन के लोकल उत्पाद जैसे हस्तशिल्प कलाकृतियां, निर्माण व कपड़ा संबंधित उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट व खाद्य उत्पाद इन स्टॉल्स पर उपलब्ध होंगे ।