रेलवे व उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की बैठक
बैठक में इंडस्ट्रीज के माल यातायात हेतु रेलवे के योगदान व व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई
उदयपुर 29 अक्टूबर 2022 । मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ ने उदयपुर चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में इंडस्ट्रीज के माल यातायात हेतु रेलवे के योगदान व व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
रेलवे द्वारा किस प्रकार से उदयपुर व आसपास के उद्योगों के माल की लोडिंग और अनलोडिंग तथा मालगाड़ी व यात्री ट्रेनों की गति बढ़ाने संबंधित विभिन्न मांगों और सुझाव पर चर्चा की गई। गति शक्ति टर्मिनल योजना के अंतर्गत मंडल द्वारा चिन्हित की गई पार्सल लैंड पर चर्चा की गई। सभी मुद्दों पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने सकारात्मक रुख दिखाया और मांगों पर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने गतिशक्ति योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इससे रेलवे कार्यों को गति मिलेगी जिसका प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से व्यापारिक गतिविधियों में भी लाभ होगा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत ने रेलवे स्टार्टअप नीति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस नीति का उद्देश्य भारतीय स्टार्टअप्स, एमएसएमई, इनोवेटर्स, उद्यमियों द्वारा भारतीय रेलवे की परिचालन दक्षता और सुरक्षा में सुधार के लिए विकसित नवीन तकनीकों का लाभ उठाना है।
बैठक में लोडिंग को बढ़ाने के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष संजय सिंघल, उपाध्यक्ष दिलीप तलेसरा, चीफ एग्जेक्युटिव ऑफिसर कर्नल नरेंद्र सिंह शेखावत के अलावा उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज से अंशु कोठारी, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड, वेदांता, हिंदुस्तान जिंक, राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड, वॉल्केम इंडिया लिमिटेड, इंडियन सोप स्टोन प्रोडक्शन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित अन्य विभिन्न इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि व अन्य रेल अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे ।