रेनो ट्राइबर ने भारत में 1,00,000 गाड़ियों की बिक्री कर उपलब्धि प्राप्त की
कंपनी ने निकाला लिमिटेड एडीशन
उदयपुर 12 मार्च 2022 । यूरोप की नम्बर वन ब्रांड रेनो कंपनी ने भारत में रेनो ट्राइबर की एक लाख गाड़ियां बेच कर बहुत बड़र उपलबिध हासिल की है।
उदयपुर में कंपनी के रेनो के रीजनल मैनेजर मीमांसक रमन, रोहित बट्टा एवं कंपनी के डीलर दिवाकर मोटर्स के डायरेक्टर राजीव नामजोशी ने बताया कि कंपनी ने अपने उत्पाद की सफल अभिनवताओं के साथ ट्राइबर की सफलता की कहानी को जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरते हुए और इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए रेनो इंडिया ने 7.24 लाख रुपए शुरुआती कीमत पर ट्राइबर लिमिटेड एडिशन (एल.ई.) में पेश किया है। लिमिटेड एडीशन की लॉन्चिंग के समय इसकी बुकिंग प्रारम्भ हो गयी है।
उदयपुर में रेनो के अधिकृत शोरूम दिवाकर मोटर्स में गाडी की पहली झलक देखने को मिली। शोरूम में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन से सुसज्जित ट्राइबर लिमिटेड एडिशन मैनुअल और ईज़ी-आर ए.एम.टी. दोनों प्रकार के ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी। इसके बाहरी रूप को बॉडी के दोहरे रंगों मूनलाइट सिल्वर और केडर ब्राउन व छत के काले रंग के साथ खूबसूरत रूप दिया गया है। चार एयरबैग्स, ड्राइवर और सवारी दोनों के लिए आगे और साइड में जिसके साथ यह संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है।
देशभर में रेनो के ब्रांड की सफ़लता में रेनो ट्राइबर ने एक अहम भूमिका निभाई है। ग्लोबल एन. केप की ओर से वयस्क सवारियों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार और बच्चों के लिए 3-स्टार की सुरक्षा रेटिंग प्राप्त, रेनो ट्राइबर एक माहौल में ढलने वाली आकर्षक और किफ़ायती प्रस्तुति है और भारत में रेनो के लिए एक परिवर्तनकारी उत्पाद रही है। आगे के चालक की साइड का लोड लिमिटर और प्री टेंशनर इस गाड़ी की सुरक्षा के आयाम को और भी बेहतर बना देते है।
सवारियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करते हुए ट्राइबर लिमिटेड एडिशन में छह प्रकार से एडजस्ट की जा सकने वाली चालक की सीट और गाइडलाइन्स वाले रिवर्स पार्किंग कैमरे के साथ स्टीयरिंग पर दिए गए ऑडियो और फोन कंट्रोल्स शामिल हैं।
ट्राइबर लिमिटेड एडिशन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और इसे कंपनी की वेबसाईट पर जा कर या डीलर के शोरूम पर इसकी अधिक जानकारी ली जा सकती है। रेनो ट्राइबर एक आकर्षक तरीक़े से डिज़ाइन की गई मज़बूत और अनेक तरह के काम आने वाली गाड़ी है, जिसने 4 मीटर से भी कम लंबी गाड़ी में एक से सात बड़ी सवारियों को आराम से बिठा लेने की उपलब्धि हासिल की है।
रेनो ट्राइबर को ग्राहकों द्वारा बहुत सम्मान प्रदान किया गया है और अपनी बेहतरीन गुणवत्ता, प्रतिरूपकता, आकर्षक डिज़ाइन और अच्छी महत्वपूर्ण परिपूर्णता के साथ आधुनिक सुविधाओं के मामले में यह अच्छा मूल्य प्रस्ताव पेश करती है। इसने भारत में रेनो की विस्तार की योजनाओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रेनो दक्षिण अफ्रीका और सार्क क्षेत्र में ट्राइबर का निर्यात भी करती है।
भारत में दस वर्षों की अपनी मौजूदगी के दौरान रैनो ने काफी तरक़्क़ी की है, जिसमें भारत में एक अत्याधुनिक निर्माण सुविधा, एक विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी केंद्र, उपस्कर और डिज़ाइन केंद्र शामिल हैं। भारत में अपनी गाड़ियों की संख्या को बढ़ाने के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की रणनीति के साथ, रेनो देश में अपने नेटवर्क की पहुँच में काफी वृद्धि कर रही है, इस समय, रेनो इंडिया के 530 सेल्स और 530 से अधिक सर्विस संपर्क केंद्र हैं, जिनमें देश भर में 250 से अधिक वर्कशॉप ऑन व्हील्स और वाओलाइट स्थान शामिल हैं।