आईआईएम उदयपुर परिसर में टाइ की 3 दिवसीय आवासीय कार्यशाला शुरू
इस कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों के 26 उद्यमियों ने भाग लिया।
उदयपुर। टाई उदयपुर द्वारा आईआईएम उदयपुर परिसर में उद्यमियों के लिए उन्नत कौशल पर आयोजित 3 दिवसीय आवासीय कार्यशाला का अध्यक्ष ऋषभ वर्डिया और आईआईएमयू ऊष्मायन केंद्र के सीईओ कन्नन सौंदर्य राजन के कुशल मार्गदर्शन में शुभारम्भ आज से हुआ। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों के 26 उद्यमियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम समिति की अध्यक्ष श्रीमती हसीना चक्कीवाला ने बताया कि इस कार्यशाला में बैंगलोर और उदयपुर के प्रोफेसर प्रतिभागियों को बातचीत के प्रबंधन, डिजिटल परिवर्तन के लिए प्रौद्योगिकी परिदृश्य, प्रदर्शन प्रबंधन, मानव संसाधन, वित्त और ग्राहक अधिग्रहण आदि के बारे में अध्ययन करायेंगे।
टीआईई उदयपुर के ईडी राहुल जिनगर ने बताया कि कार्यक्रम स्थापित उद्यमियों और व्यवसायियों के लिए बनाया गया है। विनय राठी, जकी चक्कीवाला, आदित्य शाह, गीतांजलि लामा, शिविका बंथिया, प्रियांक माथुर, विक्रम रांका आदि सहित 26 से अधिक प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल हुए।