जिंक पार्क टाउनशीप गेट पर लगी एटीएम मशीन
काॅलोनी और आसपास के क्षेत्र के निवासियों को मिलेगा लाभ
Jun 22, 2021, 19:23 IST
कंपनी ने उदयपुर के मोती मगरी स्थित जिंक पार्क में अपने टाउनशिप के गेट पर आईसीआईसीआई एटीएम स्थापित किया है
उदयपुर, 22 जून 2021 । हिंदुस्तान जिंक हमेशा से अपने कर्मचारी और आस पास के समुदाय के हित के लिये तत्पर रही है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अपनी सबसे मूल्यवान संपत्ति के रूप में महत्व दिया है।
अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, कंपनी ने उदयपुर के मोती मगरी स्थित जिंक पार्क में अपने टाउनशिप के गेट पर आईसीआईसीआई एटीएम स्थापित किया है। एटीएम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने किया।
हिंदुस्तान जिंक का उद्देश्य हमेशा टाउनशिप में कर्मचारियों और उनके परिवारों के आराम और आसानी को ध्यान में रखते हुए मजबूत बुनियादी सुविधा प्रदान करना है।