×

मेवाड़ पॉलीटेक्स लिमिटेड को मिला बेस्ट एम्प्लायर 2021 अवार्ड

एम्प्लायर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा आयोजित बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड 2021 में किया सम्मानित

 

उदयपुर स्थित मेवाड़ पॉलीटेक्स लिमिटेड को 2021 के बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 14 नवंबर को एम्प्लायर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा आयोजित बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड 2021 में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं विधानसभा स्पीकर डॉ सी.पी. जोशी द्वारा मेवाड़ पॉलीटेक्स के निदेशक बी.एच. बापना को “बेस्ट एम्प्लायर 2021” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

मेवाड़ पॉलीटेक्स लिमिटेड को यह पुरस्कार कंपनी के उत्कृष्ट कार्य, एम्प्लोयी रिलेशंस, सीएसआर में सराहनीय कार्य, एम्प्लाइज़ सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, प्रभावी उत्पादकता स्तर, कर्मचारी कौशल विकास जैसे प्रोस्ताहित कार्यों की श्रेणी में दिया गया है।

मेवाड़ ग्रुप की स्थापना 1979 में बाबूलाल बापना द्वारा की गई थी और यह ग्रुप नॉन वूवन उत्पादों में भारत के अग्रणी उत्पादकों में से एक हैं। मेवाड़ ग्रुप वूवन फाब्रिक एवं बैग्स का भारत का तीसरा सबसे बाधा उत्पादक है। मेवाड़ पॉलीटेक्स के अलावा इस ग्रुप में 4 और कम्पनी हैं - प्लास्टीवीव, अनीता पॉलीटेक्स, हारमनी प्लास्टिक्स और इस्बिर मेवाड़।