×

फ्यूजन बिजनेस सोल्यूशंस में रक्तदान शिविर 

यूसीसीआई द्वारा रक्तदान शिविर की श्रृंखला में फ्यूजन बिजनेस सोल्यूशंस में द्वितीय शिविर का आयोजन

 

रक्तदान में बडी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भी उत्साह से भाग लिया।

उदयपुर, 8 मई 2021। महाराणा भूपाल चिकित्सालय एवं ईएसआईसी हाॅस्पीटल में प्लाज्मा एवं ब्लड की ज़रूरत का पूरा करने के लिए यूसीसीआई द्वारा द्वारा रक्तदान शिविर की श्रृंखलाबद्ध रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यूसीसीआई के अध्यक्ष कोमल कोठारी ने बताया कि आज मादडी औद्येागिक क्षेत्र में आईटी पार्क स्थित फ्यूजन बिजनेस सोल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड के परिसर में रक्तदान श्रृंखला के द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्वयं मधुकर दुबे, श्रीमति श्वेता दुबे एवं शक्ति सिंह ने रक्तदान कर अपने स्टाफ सदस्यों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर यूसीसीआई अध्यक्ष कोमल कोठारी, उपाध्यक्ष विजय गोधा, मानद महासचिव डाॅ. अंशु कोठारी एवं सीएसआर कमेटी के उमेश मनवानी उपस्थित थे।

फ्यूजन की डायरेक्टर एवं यूसीसीआई की कार्यकारिणी सदस्या श्रीमति श्वेता दुबे ने बताया कि शिविर में कम्पनी के कार्मिकों द्वारा रक्तदान में बडी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भी उत्साह से भाग लिया।

रक्तदान शिविर में महाराणा भूपाल चिकित्सालय की टीम ने इस रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएँ प्रदान की।