BNI का दो दिवसीय बिजनेस कॉनक्लेव’ 'उद्यम-23' 16 दिसबंर से
उदयपुर से 2500 व्यापारियों के भी भाग लेने की संभावना है
उदयपुर 4 अक्टूबर 2023 । बीएनआई यानि ’बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल’ की उदयपुर शाखा पहली बार वृह्द स्तर पर उदयपुर शहर में दो दिवसीय बिजनेस कॉनक्लेव ”उद्यम-23“ का 16 व 17 दिसंबर को आयोजन करने जा रही है। जिसमें देश भर के 500 सदस्य भाग लेंगे। उदयपुर से 2500 व्यापारियों के भी भाग लेने की संभावना है। यह संभावित उदयपुर का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक आयोजन होगा।
बीएनआई के रिज़न के कार्यकारी निदेशक अनिल छाजेड़ ने बताया कि उदयपुर में बीएनआई को 5 वर्ष पूर्ण हो चुके है। इस कॉनक्लेव में देश के बीएनआई के 20 रिज़न के लगभग 500 सदस्य भाग लेंगे। कॉनक्लेव में बिजनेस ऑनर्स सदस्य व गैर सदस्य अपने-अपने उत्पादों की स्टॉलें लगायेंगे। यह कॉनक्लेव पूर्ण रूप से बिजनेस ओरियंटेंड है जहां वे अपने बिजनेस को बढ़़ावा देने के लिये बातचीत करेंगे।
उद्यम -23 को सफल बनाने के लाइट इसके मुख्य प्रायोजक वर्ल्ड ऑफ अटारा, घूमोसा डॉट कॉम, पराकासा, नीलिमा ज्वैल, लिटोमैटिक, गेटवे इन्टरनेशनल व डिस्कवरी ट्रैवल हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें बिजनेस मोटिवेशनल स्पीकर्स भाग लेकर सदस्यों को मोटिवेट करेंगे। इस अवसर पर विगत 5 वर्षाे में बेहतर व्यवसाय करने वाले सदस्यों को अवार्ड प्रदान किये जायेंगे।
अनिल छाजेड़ ने बताया कि बीएनआई संस्था विश्व के 78 देशों में कार्यरत है और वैश्विक स्तर पर इसके 313000 सदस्य है जिन्होंने विगत वर्ष में 1,75,000 हजार करोड़ का व्यवसाय किया। भारत के 126 शहरों में बीएनआई संस्था कार्यरत हो कर इसके 54 हजार से ज्यादा सदस्य है। जिन्होंने एक वर्ष के दौरान 37 हजार करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय किया है।
छाजेड़ ने बताया कि बीएनआई संस्था में वाणिज्यिक मूल्यांक,वास्तुकार, वाणिज्यिक निर्माता, बीमा ब्रोकर, औद्योगिक रियल एस्टेट ब्रोकर, पूंजी बाजार ब्रोकर, कार्यालय की आपूर्ति/फर्नीचर,आंतरिक सज्जा, सर्वेक्षक, आवासीय डेवलपर, वाणिज्यिक डेवलपर, औद्योगिक विकासकर्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर का कारोबार करने वाले कारोबारी भी इसके सदस्य बन सकते है।
इसके अलावा प्रबंधित आईटी सेवाएं, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, दूरसंचार हार्डवेयर, दूरसंचार वाहक सेवाएं, 3डी प्रिंटिंग मार्केटिंग, विज्ञापन दलाल, ब्रांडिंग/पहचान, वाणिज्यिक प्रिंटर, जनसंपर्क, सोशल मीडिया विशेषज्ञ, वेबसाइट डवलपर कारोबारी इससे जुड़ कर अपने कारोबार को नयी उचाईयों पर ले जा रहे है।
छाजेड़ ने बताया कि उदयपुर में बीएनआई सफायर,एमेथिस्ट, पर्ल, रूबी, उत्तर भारत का प्रथम बीएनआई वूमन बिजनेस ऑनर्स चेप्टर डायमंड कार्य कर रहे है और शीघ्र ही शहर में बीएनआई कोरपोरेट एवं जेनिथ चेप्टर का गठन होगा।
आज की इस प्रेस वार्ता में यश खंडेलवाल, श्रीपत सिंह मेहता, सुरभि जैन, इरफान जयपुरी, प्रिंस जैन, तरुण दवे, शालिनी भटनागर, प्रिंस जैन, प्रीति रांका, गौरव सेठ, भूपेंद्र सिंह सोलंकी एवम अन्य बीएनआई सदस्य मौजूद थे। यदि कोई सदस्य अपने सहयोगी सदस्य को एक करोड़ से अधिक का कारोबार कराता है तो उसे करोड़पति गीवर की पिन से सम्मानित किया जाता है।