×

रेरा संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु बिल्डर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल जायेगा जयपुर

पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जयपुर जाएगा
 

उदयपुर। क्रेडाई (उदयपुर बिल्डर एसोसिएशन) उदयपुर की कार्यकारिणी की बैठक आज होटल गोल्डन टयूलिप में दिनेश कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं के निराकरण पर गहन मंथन कर अनेक निर्णय लिये गये।  

क्रेडाई उदयपुर के अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने बताया कि रेरा से संबंधित समस्याओं के निराकरण, यूडीएच अधिकारियों से मिलना व सनोककल लेडर की उपलब्धता निश्चित कराने हेतु संबंधित से चर्चा करने, क्रेडाई राजस्थान की नवीन कार्यकारिणी से मिलनें हेतु उदयपुर का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जयपुर जाएगा।

एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषभ भाणावत ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी के वर्तमान कार्यकाल 31 मार्च 2023 तक बढ़ाया गया है। महामंत्री शांतिलाल गंगावत ने बताया कि उदयपुर में विभिन्न राजस्व गांवों में आ रही रोड नेटवर्क व नाली आदि की समस्याओं हेतु सचिव नगर विकास प्रन्यास उदयपुर को ज्ञापन दिया जाएगा। कोषाध्यक्ष दिनेश बजाज ने बताया कि भवन विनिमय के स्पष्टीकरण बाबत नगर विकास प्रन्यास के तकनीकी पदाधिकारीगण, पैनल आर्किटेक्ट उदयपुर व क्रेडाई उदयपुर के सदस्यों के बीच संयुक्त मीटिंग करायी जायी जायेगी।

शीघ्र ही एसेासिएशन का दीपावली स्नेह मिलन वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा जिसमें यूआईटी पदाधिकारी, जिला कलेक्टर, क्रेडाई राजस्थान के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य ऋषभ भाणावत, जीएल टाक, पदम पहलवानी, दीपक बिलोची, आयुष चौधरी, सुशील चौधरी महेंद्र कोठारी ,रवि मूंदड़ा, विक्रम पामेचा, अनीस चौधरी, प्रेम सिंह चदाणा आदि सदस्य मौजूद थे।