खेमली कन्टेनर डिपो पर कन्टेनर सुविधा शुरु
काॅनकोर महाप्रबन्धक की यूसीसीआई के निर्यातक सदस्यों के साथ परिचर्चा
उदयपुर, 27 दिसम्बर 2024। कन्टेनर काॅर्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया (काॅनकोर) के महाप्रबन्धक विनय भारद्वाज ने यूसीसीआई के निर्यातक सदस्यों के साथ परिचर्चा में बताया कि खेमली कन्टेनर डिपो पर कन्टेनर सुविधा शुरु कर दी गई है जिससे निर्यातक बहुत कम लागत में माल का परिवहन मून्दडा पोर्ट तक कर सकते हैं।
मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने जानकारी दी कि काॅनकोर महाप्रबन्धक के अनुसार खेमली डिपो से फैक्ट्री तक आने-जाने हेतु ट्रक एवं ट्राॅले की व्यवस्था भी काॅनकोर मुहैया करवाएगा। माल का कस्टम क्लीयरेन्स मून्दडा पोर्ट पर होगा। उन्होंने यह भी बताया कि काॅनकोर द्वारा सोपस्टोन एवं अन्य मिनरल्स का अन्तर्देशीय व घरेलु परिवहन बांग्लादेश, बंगलौर, चेन्नई आदि तक सुगम तरीके से किया जा रहा है जिसका लाभ स्थानीय व्यापारी ले सकते हैं।
परिचर्चा के दौरान अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने कहा कि तुलनात्मक रुप से लागत में बचत होने पर स्थानीय व्यापारी अवश्य इस सुविधा का उपयोग करेंगे।
यूसीसीआई की फायनेन्स एण्ड टैक्सेशन सब कमेटी के चेयरमैन बी.एल. डागलिया ने कहा कि कम से कम पांच से सात शिपिंग लाईन्स के कन्टेनर यहां उपलब्ध होंगे तो निर्यात किये जाने वाले माल को समय पर पोर्ट तक पहुंचाकर विदेश भेजा जा सकेगा।
शाह पाॅलीमर्स के हकीम टीडीवाला ने कहा कि पोर्ट तक माल परिवहन हेतु ट्रेन का सप्ताह में कम से कम एक बार संचालन अवश्य हो तो काॅनकोर को यहां से नियमित रुप से माल की बुकिंग प्राप्त हो सकेगी।
डाॅ. पवन तलेसरा ने सुझाव दिया कि यहां के आयातक भी काॅनकोर द्वारा पोर्ट से यहां माल लाने के पश्चात खाली कन्टेनर यहीं रख सकें एवं निर्यातक पुनः उन खाली कन्टेनर को उपयोग में ले सकें तो आयातक एवं निर्यातक दोनों को माल-भाडे की बचत हो सकेगी।
इस अवसर पर एरिया रेलवे ऑफिसर महेन्द्र देपाल के अलावा खेमली कन्टेनर डिपो के अधिकारी वीरेन्द्र, अभिलाष शर्मा आदि भी उपस्थित थे।