×

कोविड-19 का टेक्स पर प्रभाव पर होगी यूट्यूब पर लाइव वेबिनार

देश भर से 10 हजार से अधिक सीए इसमें यूट्यूब पर लेंगे भाग
 
 
विवाद से विश्वास, फाईनेन्स एक्ट अमेडमेन्ट व कोविड-19 का टेक्स पर प्रभाव पर होगी यूट्यूब पर लाइव वेबिनार
 

उदयपुर 17 अप्रैल 2020। आईसीएआई के देश के पांचो रिजन मिलकर देश में पहली बार यूट्युब पर शनिवार को प्रातः 11 बजे लाइव वेबिनार का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश भर से 10 हजार से अधिक सीए इससे सीधे जुड़ने की संभावना है।

सीआईआरसी रिजन चेयरमेन सीए देेवन्द्र सोमानी ने बताया कि इस वेबिनार को दिल्ली के ख्यातनाम सीए गिरीश आहुजा आयकर विभाग की थीम विवाद से विश्वास, फाईनेन्स एक्ट अमेडमेन्ट व कोविड-19 का टेक्स पर प्रभाव विषय पर अपने विचार रखेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सीए निहार ज्म्बूसरिया एव डाइरेक्ट टैक्स समिति के चेयरमैन सीए तरूण जे. घीया भी संबोधित करेंगे।

सीए दीपक एरन ने बताया कि वेबिनार में सह आयोजक के रूप में सीआईआरसी चेयरमैन सीए देवेंद्र कुमार सोमानी के साथ एनआईआरसी चेयरमेन सीए शंशाक अग्रवाल,  एसआईआरसी चेयरमेन सीए डूगंरचन्द जैन, डब्ल्यूआईआरसी चेयरमेन ललित बजाज, ईआईआरसी चेयरमेन सीए नितेश मोरे भी मौजूद रहेंगे।

कोटा शाखा की चेयरपर्सन सीए रजनी मित्तल ने बताया कि शनिवार शाम को ही कोटा ब्रान्च द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी सीए सदस्यो को संबोधित लेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि उपाध्यक्ष  सीए निहार ज्म्बूसरिया होंगे एव सीआईआरसी के चेयरमैन सीए देवेंद्र कुमार सोमानी रहेंगे।

सीए दीपक एरन ने बताया कि दूसरे दिन इसी कड़़ी में रविवार प्रातः 11 बजे जीएसटी में ज्वलंत मुद्दों व रिसेन्ट अमेडमेन्ट विषय पर सीए बिमल जैन अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक सीआईआरसी के उपाध्यक्ष सीए अतुल मेहरोत्रा रहेंगे।

सीआईआरसी के सचिव दिनेश जैन ने बताया कि इसी कड़ी में सीआईआरसी कई सभी 47 शाखाये अपने कार्यक्रम यूट्यूब चैनल के माध्यम से नियमित रूप से करेगी।