ईद उल अज़हा पर बकरा मंडी में रौनक
एक बकरे की कीमत 15 हजार से 70 हजार रुपये तक है
Updated: Jun 11, 2024, 18:38 IST
उदयपुर 11 जून 2024। शहर के बाजारों में ईद उल अज़हा (बकरीद) की रौनक दिखने लग गई है। मुल्ला तलाई स्थित मस्तान बाबा दरगाह के पास स्थित बकरा मंड़ी में खरीदारों की भारी भीड़ है।
ईद उल अज़हा को लेकर मंडियों में बकरों को बेचने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। ऐसे में ईद के दिन बकरों की कुर्बानी के लिए बकरों को खरीदा और बेचा जा रहा है।
बकरा विक्रताओ के मुताबिक़ बकरों की अच्छी बिक्री हो रही है। इस बार बकरों के दाम भी काफी ज्यादा हैं। एक बकरे की कीमत 15 हजार से 70 हजार रुपये तक है। वहीं दुम्बे प्रजाति के बकरे की कीमत ज्यादा है।
गौरतलब है कि ईद अल-अज़हा जिसे हम बकरीद के नाम से भी जानते हैं वो इस साल बोहरा समाज 16 जून रविवार को मनाएगा जबकि मुस्लिम समाज 17 जून सोमवार को मनाया जाएगा। ईद अल-अज़हा पर बकरे एवं दुंबों की कुर्बानी दी जाती है।