×

गिट्स में RTU एवं टेक्यूप-3 द्वारा प्रायोजित 05 दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

 
इस फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम में पूरे भारत से 110 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण एवं भाग लिया। इस कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक बी.एल.जागिड सहित पूरा गिट्स परिवार उपस्थित रहा।

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय एवं टेक्यूप-3 द्वारा प्रायोजित मैकेनिकल  इन्जिनियरिंग विभाग में चल रही 05 दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम इम्पैक्ट ऑफ़ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग ऑन सी एन सी मशीनिंग का समापन हो गया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि २१वी सदी आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स और मशीन लर्निग की है और इसका बहुत बड़ा योगदान मैकेनिकल के क्षेत्र में होने जा रहा है। ऐसे विषयो पर वर्कशॉप करना आज के युवा इंजीनियर्स के लिए सराहनीय कदम है। आज रोबोटिक्स के क्षेत्र में जो विकास हुआ है उसमे मेकेनिकल इंजीनियरिंग और  कंप्यूटर इंजीनियरिंग दोनों के योगदान से ही संभव हो पाया है। यदि आज आर्टिफीशियल इंटेलीजेन्स एमशीन लर्निग  का सी एन सी इत्यादि में प्रयोग होने लगे तो समाज तेज गति से तकनिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा और इसके अदभुत परिणाम देखने को मिलेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ दीपक पालीवाल के अनुसार इस फैक्ल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम इंडस्ट्री और एकेडेमिक्स से वी एन आई टी नागपुर के डॉ  शीतल एसए मैक्सजेन टेक्नोलॉजीज मुम्बई की मिस मोनिका भगत, डिसाइड प्रीसाइज़ टेक्नोलॉजीज गुरुग्राम के सुमित रंजन, सोफ्कान इंडिया के अभिनव चक्रवर्ती, पारुल विश्वविद्यालय के डॉ एस एस पी  एम शर्मा  छिद्दारवार और घलघोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी  नॉएडा के  डॉ योगेश श्रीवास्तव शामिल होकर अपने तकनिकी ज्ञान फैक्ल्टी मेंबर्स के साथ साझा किये। इस फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम में पूरे भारत से 110 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण एवं भाग लिया। इस कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक बी.एल.जागिड सहित पूरा गिट्स परिवार उपस्थित रहा।