GSTR-1 दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाई
कल 10 जनवरी को GST पोर्टल क्रैश हुआ था
Jan 11, 2025, 12:17 IST
नई दिल्ली 11 जनवरी 2025। GST के लिए मासिक और त्रेमासिक रिटर्न (GSTR-1) दाखिल करने की आखिरी तारीख (11 जनवरी) से एक दिन पूर्व (10 जनवरी) को जीएसटी पोर्टल क्रैश हो गया। पोर्टल बंद रहने से करदाता रिटर्न फ़ाइल दाखिल नहीं कर पाए।
उक्त समस्या के मद्देनज़र केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBIC) ने GSTR-1 दाखिल करने की अंतिम तिथि दो दिन आगे बढ़ा दी है। मासिक GSTR-1 रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी से बढाकर 13 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी है। वहीँ त्रेमासिक GSTR-1 रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी है।
वहीँ मासिक GSTR-3 B रिटर्न 22 जनवरी तक दाखिल हो सकेंगे। जबकि त्रेमासिक GSTR-3 B रिटर्न 24 जनवरी तक दाखिल क्या जा सकेगा। GSTN अधिकारियो के अनुसार शनिवार दोपहर बाद GST पोर्टल पुनः सक्रिय होने की संभावना है।