×

सोने-चांदी की दुकानों में नही दिखा उत्साह,

बाकी बाजार भी सुस्त

 

पिछले साल की तुलना में महज 10% हुई बिक्री    

शहर में दिपावली आने से दुकानदारों के चेहरे पर खुशी तो नजर आ रही है लेकिन बाजर में दुकानदारों को जो उम्मीद थी उस हिसाब से बिक्री नही हो सकी है ऐसे में दुकानदारों की मुस्कान दीपावली एक दिन पहले ही गायब हो गई है।

धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है लेकिन इस बार आभूषणों की खरीद गत वर्ष की तुलना में महज 10 फीसदी है। कारण तो आप सभी को पता है कोरोना। कोरोना महामारी के कारण बाजारों में चहल पहल तो है लेकिन वैसी नहीं जो पहले हुआ करती थी।

दिपावली के बाद ही विवाह का सिलसिला शुरु हो जाता है। ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि केवल आवश्यक आभूषण ही बन रहे है। दुल्हे और दुल्हन के अलावा बहुत कम लोग अपने आभूषण बनवा रहे है। सोने और चांदी के भाव में बड़ा अंतर देखने को मिला है।

वहीं अन्य बाजारों का भी यही हाल देखने को मिला है। उदयपुर के धानमंड़ी पर दुकान चलाने वाले अधिकांश लोगों का कहना है कि गत वर्ष की तुलना में पच्चीस फीसदी ग्राहकी भी नहीं हो रही है।