{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में HDFC बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

हिरण मगरी सेक्टर 14  में नई शाखा

 

उदयपुर शहर में HDFC बैंक की 13वीं एवं ज़िले में 16वीं ब्रांच के रूप में शाखा का शुभारंभ

राजस्थान में HDFC बैंक बेहतर सेवा के लिए अग्रणी पायदान पर है। ग्राहकों की बेहद मांग पर उदयपुर शहर में 13वीं ब्रांच हिरण मगरी सेक्टर 14  में खोली गई। बुधवार को मुख्य अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलजे एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर ब्रांच का शुभारम्भ किया।

एचडीएफसी बैंक सर्किल हेड कुमार सौरभ ने बताया कि उदयपुर शहर में एचडीएफसी बैंक की 13वीं  एवं जिले में अब 16वीं ब्रांच के रूप में इस शाखा का शुभारंभ हुआ है।

आगामी समय में ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए उदयपुर में और  ब्रांच खोलना बैंक द्वारा प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध करवाना है। बेहतर व्यवस्था के कारण ग्राहक की मांग को देखते हुए यह ब्रांच खोली गई। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे कार्य के लिए और ग्राहक को अच्छी सुविधा देने के लिए एचडीएफसी बैंक हमेशा से ही अग्रणी रहा है।

एक टीम वर्क में काम करने पर हर विभाग अपनी ऊंचाइयों को छूता है, ऐसे ही हमारी टीम बैंक को और अधिक ऊंचाइयो को छूने में पूरी मेहनत कर रही है। संचालन एचडीएफसी बैंक क्लस्टर हैड देवेंद्र सिंह ने किया एवं ब्रांच मैनेजर मयंक मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शुभारंभ समारोह में बैंक के सभी साथी कर्मचारी मौजूद रहे।