×

हुण्डई की नई गाड़ी अल्काजार लॉन्च

सौ फीट रोड़ स्थित बाड़ोला हुण्डई पर एसीडी के एडीशनल एसपी यु.के.ओझा ने लॉन्च किया

 

इस अवसर पर निदेशक विवेक बाडोला, रोहित बाड़ोला व नक्षत्र तलेसरा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

उदयपुर। हुण्डई की नई गाड़ी अल्काजार आज सौ फीट रोड़ स्थित बाड़ोला हुण्डई पर एसीडी के एडीशनल एसपी यु.के.ओझा ने लॉन्च किया।  

बाड़ोला हुण्डई के प्रबन्धक ने बताया कि इस कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कारटेक, वेंटिलेटेड सीट्स, फ्लैट बटन स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री, कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ मिलेंगे। इस कार को तीन तरह के इंजिन के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस सेवन सीटर कार में सभी वेरियेंट्स में 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स, स्टैडंर्ड मिलेगा। 

इस अवसर पर निदेशक विवेक बाडोला, रोहित बाड़ोला व नक्षत्र तलेसरा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।