{"vars":{"id": "74416:2859"}}

केनरा बैंक द्वारा स्वर्ण ऋण केंद्र (Gold Loan Plaza) का उद्घाटन

बैंक सबसे कम मासिक ब्याज दर 0.62% पर स्वर्ण ऋण उपलब्ध करवा रही है। 

 

हिरण मगरी स्थित शाखा में स्वर्ण ऋण केंद्र (Gold Loan Plaza)  का उद्घाटन किया गया

उदयपुर 23 जुलाई 2021। केनरा बैंक, उदयपुर द्वारा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक भवेन्द्र कुमार के कर कमलों द्वारा हिरण मगरी स्थित शाखा में स्वर्ण ऋण केंद्र (Gold Loan Plaza)  का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य के अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक पुरुषोत्तम चंद, एकीकृत निधि विभाग के महाप्रबंधक महेश एम पै का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। 

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रमुख चंपक कुमार, मण्डल प्रबंधक पदम सिंह रावत, वरिष्ठ प्रबंधक विजय डेमोक्रेट, शाखा प्रबंधक उमेश, मंडल प्रबंधकगण, स्थानीय शाखाओं के शाखा प्रबंधक, अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक चंपक कुमार ने मुख्य महाप्रबंधक सहित सभी अतिथियों, ग्राहकों, कर्मचारियों का हार्दिक अभिनंदन किया। आज कुल ₹1 करोड़ 1 लाख के ऋण संवितरण के साथ गोल्ड लोन प्लाज़ा का शुभारंभ हुआ। 

स्वर्ण ऋण विभाग के मुख्य महाप्रबंधक भवेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर भारत में स्वर्ण ऋण की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुये उदयपुर में स्वर्ण ऋण केंद्र का शुभारंभ, कारोबार को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा एवं साथ ही यह भी कहा कि केनरा बैंक, स्वर्ण ऋण की श्रेणी में देश की अग्रणी संस्था के रूप में तेजी से अग्रसर है। वर्तमान में हमारा बैंक सबसे कम मासिक ब्याज दर 0.62% पर स्वर्ण ऋण उपलब्ध करवा रही है। 

कार्यक्रम में राजस्थान अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक पुरुषोत्तम चंद ने गोल्ड लोन प्लाजा के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुये कहा कि उदयपुर में स्वर्ण ऋण की अपार संभावनाएं है, हम श्रेष्ठ सेवाएं देते हुये बैंकिंग कारोबार में अपना सकारात्मक योगदान देंगे। 

एकीकृत निधि विभाग, मुंबई के महाप्रबंधक महेश एम. पै ने स्वर्ण ऋण के अलावा Fx4U उत्पाद के बारे में जानकारी देते हुये उसके आसान ऑनलाइन प्रसंस्करण के संबंध में सभी का मार्गदर्शन किया। 

इसके अलावा आज भीलवाड़ा मुख्य शाखा में स्वर्ण ऋण केंद्र (Gold Loan Plaza)  का उद्घाटन किया गया। शाखा प्रबंधक उमेश ने मुख्य महाप्रबंधक सहित सभी सम्माननीय कार्यपालकगण, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।