×

निवेशक धैर्य रखें, बाजार पुनः पकड़ में आयेगाःमेहता

 

उदयपुर 3 जून 2020। तिरुपति फाइनेन्स के निदेशक पंचम मेहता ने कहा कि कोविड-19 के कारण वैश्विक स्तर पर बाजारों में आयी मंदी शीघ्र दूर होगी जिस कारण बाजार पुनः अपनी पकड़ में आयेगा। इसके लिये निवेशकों को धेर्य रखना होगा। वे आज फोर्टी उदयपुर द्वारा आयोजित वेबिनार ‘द जर्नी ओफ एक्वटी मार्केट’ मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि हमनें इस पर विश्लेषण किया है। मेहता ने कहा कि मुद्रा अभी स्थिर है एवं विदेशी कम्पनीज का रुझान सकारात्मक दिखाई दे रहा है,साथ ही निवेशकों का रुझान सकारात्मक है। सरकार द्वारा जो वित्तिय योजनाओं की घोषणा की है वे भी काफी सकारात्मक है। विदेशी निवेशकों का स्ख सकारात्मक दिखाई दे रहा है। विदेशी निवेशक अपनी मैन्युफैक्चरिंग इकाइयाँ भारत में शिफ्ट करने की तैय्यारी में है।

वेबिनार चेयरमेन सीए राजन बया ने बताया कि शेयर बाजार में पॉजिटिव रुझान की ओर बढ़़ रहा है।  

फोर्टी उदयपुर अध्यक्ष निशान्त शर्मा ने बताया कि पहले भी शेयर बाजार में करेक्शन आ चुके है लेकिन इसके बाद मार्केट में अच्छा उछाल देखने को मिला है। वार्ता के दौरान मेहता ने सभी प्रतिभागियों के सवालों के जवाब साझा किये।