×

कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) आज पूरी तरह बंद रही

राजस्थान सरकार द्वारा कृषि उपज पर लगाए गए किसान कल्याण कोष 2% एक्सट्रा टेक्स के विरोध में श्री व्यापार मंडल कृषि उपज मंडी समिति अनाज द्वारा घोषित बंद के तहत आज मंडी बंद रही।
 
टैक्स के विरोध स्वरूप राजस्थान की सभी 247 अनाज मण्डीया आने वाले अगले 4 दिनों के लिए पूर्णतया बन्द रहेगी ।
 

उदयपुर 7 मई 2020 । राजस्थान सरकार द्वारा कृषि उपज पर लगाए गए किसान कल्याण कोष 2% एक्सट्रा टेक्स के विरोध में श्री व्यापार मंडल कृषि उपज मंडी समिति अनाज द्वारा घोषित बंद के तहत आज भी मंडी बंद रही।

श्री व्यापार मंडल कृषि उपज मंडी समिति अनाज उदयपुर के अध्यक्ष संजय भंडारी ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ जयपुर के निर्णय अनुसार *कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) उदयपुर आज भी पूरी तरह बंद रही । आज लॉकडाउन जैसी विपरीत परिस्थियों मे भी राजस्थान सरकार ने कृर्षि उपज पर किसान कल्याण कोष 2% एक्सट्रा टेक्स लगाया है और इस टैक्स के विरोध स्वरूप राजस्थान की सभी 247 अनाज मण्डीया आने वाले अगले 4 दिनों के लिए पूर्णतया बन्द रहेगी ।

उसके बाद भी जब तक सरकार इस टैक्स को वापस नहीं लेगी तब तक कोई मंडी नहीं खुलेगी। सचिव बसंतीलाल कोठीफुडा ने बताया कि इस बंद के दौरान आज कृषि उपज मंडी समिति अनाज उदयपुर में सभी दाल चावल, तेल ,शक्कर ,किराना एसोसिएशन की दुकानें व व्यापार पूरी तरह से बंद रहे। मंडी में नीलामी, लोडिंग व अनलोडिंग भी पूरी तरह से बंद रही ।