विधायक दीप्ति माहेश्वरी द्वारा मार्बल उद्योग पर जीएसटी दर घटाने का आग्रह
असमान कर प्रणाली मार्बल उद्योग के विकास में बाधक बन रही है
राजसमंद/जयपुर 12 मार्च 2025। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज विधानसभा में माल एवं सेवा कर (GST) संशोधन विधेयक पर हुई चर्चा के दौरान राज्य सरकार से मार्बल उद्योग पर लगने वाली कर दरों को कम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मार्बल उद्योग राजस्थान की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण आधार स्तंभ है, परंतु पिछले कुछ वर्षों से यह उद्योग गंभीर संकट और मंदी का सामना कर रहा है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वर्तमान में कोटा स्टोन एवं निंबाहेड़ा स्टोन पर मात्र 5% जीएसटी लगाया जाता है, जबकि मार्बल पर 18% की उच्च दर निर्धारित है। उन्होंने कहा, "यह असमान कर प्रणाली मार्बल उद्योग के विकास में बाधक बन रही है। राज्य सरकार को जीएसटी परिषद में मार्बल और ग्रेनाइट पर कर की दर कम करवाने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।"
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने आगे कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देश की अर्थव्यवस्था में एक ऐतिहासिक सुधार है, जिसकी पूरी दुनिया ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने कर प्रणाली को पारदर्शी बनाया, व्यापार को सुगम किया और कर चोरी पर रोक लगाई, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे आर्थिक सुधारों की सराहना करते हुए कहा, "'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस', 'मेक इन इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' जैसी पहलों ने भारत को वैश्विक व्यापार का केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"