×

माॅडल कनिष्का ने आधा घंटे तक हुंडई क्रेटा के साथ किया फोटो शूट

 

उदयपुर । हुंडई की क्रेटा गाड़ी एक माॅडल कनिष्का तलेसरा को इतनी पसन्द आयी कि उसने सौ फीट रोड़ स्थित बडोला हुण्डई पर आधा घण्टे तक फोटो शूट किया।

बडोला हुण्डई के प्रबंधको ने बताया कि कनिष्का को क्रेटा गाड़ी का बाहरी एवं आन्तरिक आवरण बहुत पसन्द आया। कनिष्का ने बताया कि बडोला हुण्डई कंपनी ने क्रेटा में बहुत से ऐसे फीचर्स दे रखे है जो इस रेंज की किसी अन्य गाड़ी में नहीं है। फोटोग्राफर अमन को बुलाकर फोटो शूट कराकर अपने लिये गाड़ी बुक करायी।

बडोला हुंडई के प्रबंधको ने बताया की हुंडई क्रेटा भविष्य में इसी प्रकार लोगो के सपने साकार करने और खुशियां बांटने के लिए तत्पर रहेगी।