एम एस वी वेन का लोकार्पण

बडोला हुंडई शोरूम पर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा एवं डीटीओ कल्पना शर्मा ने मोबाइल सर्विस वेन का पर्दा उठा कर लोकार्पण किया
 
MSV Van

उदयपुर स्थानीय बडोला हुंडई शोरूम पर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा एवं डीटीओ कल्पना शर्मा ने मोबाइल सर्विस वेन का पर्दा उठा कर लोकार्पण किया तथा आज से यह सेवा उदयपुर के हुंडई कार ग्राहकों को उपलब्ध करवाने पर बधाई दी।

जिलाधीश महोदय ने कहा कि आधुनिक कारों में पर्यावरण का विशेष ध्यान रख रखा है लेकिन बढ़ती फ्यूल कीमतों एवं समय के सदुपयोग हेतु इस सेवा की जरूरत शहर को महसूस हो रही है साथ ही ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कार्यरत मैकेनिकों एवं स्टाफ को माह में 15 दिन साइकिल का उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित करना एक अच्छी शुरुआत होना बताया।

डीटीओ कल्पना शर्मा ने कहा की टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के कारण तुरंत कार रिपेयरिंग सुविधा प्रदान कर सैलानियों को सेवा दी जा सकेगी। निदेशक रोहित बडोला ने हुंडई द्वारा प्रभावी ग्राहक सेवा हेतु निरंतर प्रयास करना प्रथम प्राथमिकता बताया है इस मौके पर नक्षत्र तलेसरा, विवेक बडोला, दिलीप तलेसरा एवं उदयपुर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।