बहुप्रतीक्षित मेड इन इंडिया फॉक्सवेगन एसयूवी टाईगुन अब उदयपुर में उपलब्ध
उदयपुर में मादड़ी इन्डस्ट्रीज एरिया स्थित अपने डीलर राजेश मोटर्स पर लॉन्च किया
अब तक 111 टाईगुन गाड़ी की प्री बुकिंग की जा चुकी है।
उदयपुर 25 सितंबर 2021। चार पहिया निर्माता जर्मनी कंपनी फॉक्सवेगन ने अपनी बहुप्रतिक्षित मेड इन इंडिया एसयूवी टाईगुन को आज उदयपुर में मादड़ी इन्डस्ट्रीज एरिया स्थित अपने डीलर राजेश मोटर्स पर लॉन्च किया। अब तक 111 टाईगुन गाड़ी की प्री बुकिंग की जा चुकी है।
फॉक्सवेगन उदयपुर के निदेशक राहुल शाह ने बताया कि इस गाड़ी में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करायी गई है। जो ड्राईव को आसान बनाती है। इस गाड़ी के प्रति ग्राहकों का इतना जबरदस्त रेस्पोन्स है कि उदयपुर में 111 ग्राहकों ने इसके आने से पूर्व की इसकी बुकिंग करा ली है।
उन्होंने बताया कि फॉक्सवेगन एसयूवी टाइगुन विश्वसनीय जर्मन इंजिनियरिंग के साथ इसका 100 प्रतिशत निर्माण भारत में किया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख 49 हजार 999 रूपयें से लेकर 17 लाख 49 हजार 999 रूपयें की एक्स शोरूम कीमत के साथ अलग अलग वेरियेंट में रखी गयी है जो कि इस सेगमेंट में बहुत प्रतिस्पर्धी हैं। कार टेस्ट ड्राइव के लिए शोरूम पर उपलब्ध है। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक व फाइनेंसर मौजूद थे।