×

सौ से अधिक व्यक्तियों ने पायी बिना सर्जरी के मोटापे से मुक्ति

"एक सेशन में ही बहुत से लोगों ने चार से सात इंच तक का फैट लॉस किया" - डॉ. अरविंदर सिंह
 

अर्थ स्किन व फिटनेस में पिछले तीन माह में मोटापे के इलाज मे नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 

बिना सर्जरी व बिना इंजेक्शन के दर्द रहित अत्याधुनिक लेज़र व अल्ट्रासोनिक तकनीक से फैट को शरीर के अंदर ही गला दिया जाता है, जो कि मल मूत्र के रास्ते बाहर निकल जाता है। लाइफस्टाइल मैनेजमेंट से डाइट तथा एक्सरसाइज प्लान के द्वारा गया हुआ फैट कभी वापस नहीं आता।

अर्थ के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह ने बताया कि एक सेशन में ही बहुत से लोगों ने चार से सात इंच तक का फैट लॉस किया। इस टेक्नोलॉजी को पूर्णतया सुरक्षित व प्रभावशाली हेतु एफडीए प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया है। 

अर्थ स्किन व फिटनेस उत्तरी भारत का सबसे बडा क्वालिटी प्रमाणित सेंटर है। डॉ सिंह शीघ्र ही मोटापे पर अपना शोध पत्र प्रकाशित करेंगे।