×

पारस प्राईम में इण्डियन बैंक का खुला जोनल ऑफिस

कोविड-19 के कारण चेन्नई से बैंक की एमडी व सीईओ श्रीमती पद्मजा चुंदरू द्वारा वर्चुअल रूप में किया गया।

 

इस अवसर फील्ड महाप्रबंधक विकास कुमार और नई दिल्ली सहित अनेक स्थानों से कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

उदयपुर। इंडियन बैंक के जोनल कार्यालय उदयपुर का आज सेक्टर-11 स्थित पारस प्राइम नए परिसर का उद्घाटन हुआ। कोविड-19 के कारण चेन्नई से बैंक की एमडी व सीईओ श्रीमती पद्मजा चुंदरू द्वारा वर्चुअल रूप में किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बैंक हमेशा अपने ग्राहकों एवं उनको दी जानें वाली सुविधाओं का ध्यान रखता आया है और आगे भी उन्हें जारी रखेगा। इस अवसर फील्ड महाप्रबंधक विकास कुमार और नई दिल्ली सहित अनेक स्थानों से कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

इण्डियन बैंक के उदयपुर जोन के जोनल मेनेजर राजेन्द्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि, डिप्टी जोनल मैनेजर नवीन टाक, पारस ग्रुप के निदेशक गजेन्द्र सुयल इस मौके पर मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और यह भारत सरकार का उद्यम है और इंडियन बैंक का आंचलिक कार्यालय, उदयपुर राजस्थान के बीस जिलों को कवर करता है और कुल पैंसठ शाखाएँ उदयपुर क्षेत्र के दायरे में व्यवसाय कर रही हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सभी सरकारी दिशानिर्देशों और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया गया।