×

Paytm  ने पेश किया केश बैक ऑफर, LPG सिलेंडर लेने पर वापस मिलेंगें 500 रु

Paytm एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 500 रु तक का कैशबैक दे रहा है

 

यह ऑफर 31 दिसंबर 2020 तक की उपलब्ध होगा

मोबाईल पेमेंट कंपनी (Paytm) ने अपने ग्राहको का जेब बोझ कम कर दिया है। इस बार LPG गैंस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए है कीमत बढ़ने के बावजूद आप सस्ते दाम पर LPG खरीद सकते है। आपको बता दे कि Paytm अपने प्लेटफॉर्म से पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 500 रु तक का कैशबैक दे रहा है। लेकिन यह कैशबैक 31 दिसंबर तक ही वैलिड रहेगा।

14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर का वर्तमान बाजार मूल्य 698 रुपए है। ऐसे में यदि किसी यूजर को 500 रुपए का कैशबैक मिलता है तो उसे गैस सिलेंडर कम कीमत में आसानी से प्राप्त हो जाएगा।

500 रुपए तक का Paytm कैशबैक केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को दिया जाएगा जो एप के जरिए पहली बार LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग करेंगे। प्रोमो सेक्शन में उपभोक्ता को FIRSTLPG कोड एंटर करना होगा। यदि आप प्रोमो कोड एंटर करना भूल जाते है तो ऐसी स्थिति में आपको कैशबैक नहीं मिलेगा। पेटीएम के जरिए पहला गैस सिलेंडर बुक करते समय यह प्रोमो कोड एंटर करना बहुत जरुरी है। ऑफर अवधि के दौरान उपभोक्ता इस पेटीएम ऑफर का केवल एक बार ही फायदा उठा सकते है। इस ऑफर का लाभ केवल तभी दिया जाएगा जब न्यूनतम खर्च राशि 500 रुपए होगी।