×

लॉकडाउन में आग लगा रहे है पेट्रोल के दाम 

राजस्थान के 29 जिलों में पेट्रोल की रेट शतक पार

 
प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों ने ऐसी आग लगा रखी है की सम्पूर्ण प्रदेश उसकी गर्मी महसूस कर रहा है

एक तरफ कोरोना के चलते लॉकडाउन में आम आदमी के रोज़गार धंधे ठप्प पड़े हुए है। वहीँ दूसरी तरफ मई की की गर्मी में यदाकदा बरसात से मौसम तो खुश गवार हो रहा है लेकिन प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों ने ऐसी आग लगा रखी है की सम्पूर्ण प्रदेश उसकी गर्मी महसूस कर रहा है। 

मई में देश के चार राज्यों में चुनाव और राजस्थान में उपचुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद 24 दिनों में 14 बार तेल के रेट बढ़ाए जा चुके हैं। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम 'अनकंट्रोल' हो चुके हैं। जयपुर समेत उदयपुर में पहली बार सामान्य पेट्रोल के रेट सौ रुपए से ऊपर पहुंच गए हैं। 

राजस्थान में भी सभी जिलों में पेट्रोल के दामों में अंतर है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में तेल सबसे महंगा है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104.67 रुपए, हनुमानगढ़ में 103.97, बीकानेर में 102.67 हो चुके हैं। इसी के साथ पेट्रोल व डीजल की दरों में बढ़ोतरी के कारण अन्य जरूरी वस्तुओं व खाद्य सामग्री के भी रेट बढ़ रहे हैं। 

राजस्थान के जिलों में पेट्रोल की कीमत

श्रीगंगानगर 104.67, हनुमानगढ़ 103.97, जालौर 102.02, जैसलमेर 102.79, बीकानेर 102.69, जयपुर 100.17, उदयपुर 100.97, करौली 100.49, धौलपुर 100.68, टोक 101.37, पाली 100.43, सिरोही 101.50, झालावाड़ 100.44, प्रतापगढ़ 100.86, बारां 100.30, जोधपुर 100.07, अलवर 100.92, सीकर 101.08, झूंझनूं 101.08, चुरु 102.00, बांसवाड़ा 100.29, नागौर 101.68, सवाईमाधोपुर 101.73, बाड़मेर 100.29, नागौर 101.68, दौसा 100.33, डूंगरपुर 101.89, राजसमंद 100.73