×

प्रकाशचन्द्र बोलिया UCCI के मानद कोषाध्यक्ष मनोनीत

वर्ष 2024-25 के लिए सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया
 

उदयपुर 23 अगस्त 2024। उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी समिति की तृतीय बैठक एम.एल. लूणावत की अध्यक्षता में यूसीसीआई भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी समिति के सदस्यों, पूर्वाध्यक्षों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में वर्ष 2024-2025 के लिए कार्यकारिणी समिति द्वारा प्रकाशचन्द्र बोलिया को सर्वसम्मति से मानद कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनियुक्त मानद कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र बोलिया ने उनके मनोनयन के लिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। 

अध्यक्ष एमएल लूणावत ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उद्योग एवं व्यवसाय के हित में कल्याणकारी नीतियां जारी करवाये जाने के लक्ष्य के साथ यूसीसीआई कार्य करेगी।

अन्त में कार्यकारिणी समिति की बैठक की कार्यवाही का समापन करते हुए मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।