{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ईद की तैयारियां, दरगाह मस्तान बाबा परिसर में सजी बकरा मंडी

फिलहाल मंडी में हल्की रौनक, लेकिन उम्मीद है धीरे-धीरे बढ़ेगा खरीदारों का जमावड़ा

 

उदयपुर 29 मई 2025। शहर में बकरा ईद की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बार बकरा ईद बोहरा समुदाय द्वारा 6 जून तो मुस्लिम समुदाय द्वारा 7 जून को मनाई जाएगी, और इसके लिए दरगाह मस्तान बाबा के परिसर में हर साल की तरह पारंपरिक बकरा मंडी सज चुकी है।

मंडी में अब बकरों का आना शुरू हो गया है। राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से व्यापारी अपने-अपने बकरे लेकर यहां पहुंच रहे हैं। इन बकरों की नस्ल, सेहत और बनावट खरीदारों को आकर्षित कर रही है।

हालांकि अभी मंडी में खरीदारों की संख्या अपेक्षाकृत कम है और बाजार में थोड़ी मंदी का माहौल है। व्यापारी मानते हैं कि जैसे-जैसे ईद नज़दीक आएगी, मंडी में भीड़ बढ़ेगी और व्यापार रफ्तार पकड़ेगा।

स्थानीय प्रशासन की ओर से मंडी में साफ-सफाई, पानी और सुरक्षा के उचित इंतज़ाम किए गए हैं। शहर के बाजारों में भी ईद की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कपड़े, मिठाइयों और अन्य सामानों की दुकानों पर हलचल देखी जा रही है।

मंडी में मौजूद एक व्यापारी ने कहा, “अभी शुरुआत है, लेकिन जैसे ही लोग तनख्वाह पाएंगे और ईद करीब आएगी, भीड़ अपने आप उमड़ पड़ेगी।” उदयपुर में बकरा ईद को लेकर माहौल धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मंडी और बाजारों दोनों में जबरदस्त रौनक देखने को मिलेगी।